BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   बुधवार, 26 मार्च 2025 02:42 PM
  • 38.35°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया आम बजट, 10 प्वाइंट्स में जानें किसे मिला क्या?
  2. लालू यादव की ‘इफ्तार पार्टी’ से कांग्रेस नेता नदारद, जेडीयू ने कहा- उनके कर्मों में कोई भागीदार नहीं बनना चाहता
  3. दिल्ली के बजट में कुल व्यय 31.5 प्रतिशत बढ़ा, पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये हुआ
  4. दिल्ली विधानसभा में आज भाजपा सरकार पेश करेगी बजट
  5. 2014 में क्यों टूटा था शिवसेना-भाजपा का गठबंधन? सीएम फडणवीस ने किया खुलासा
  6. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अधिवेशन के मद्देनजर मसौदा समिति का किया गठन
  7. कांग्रेस ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाकर मुस्लिमों का कर रही तुष्टिकरण : बाबूलाल मरांडी
  8. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए मिले सुझावों पर जताई प्रसन्नता
  9. केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी
  10. चुनाव में जनता एनडीए को थमाएगी झुनझुना : कन्हैया कुमार
  11. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश
  12. महिला सुरक्षा को लेकर सपा सांसदों का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  13. राजीव चंद्रशेखर चुने गए केरल भाजपा के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने दी बधाई
  14. कर्नाटक : तुमकुर में भाजपा का सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
  15. आईपीएल 2025 : डीसी की एलएसजी पर एक विकेट से रोमांचक जीत

दक्षिण कोरिया : कार्यवाहक राष्ट्रपति हान ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के साथ सहयोग के लिए पूरी तैयारी जरूरी’

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 25 मार्च 2025, 2:18 PM IST
दक्षिण कोरिया : कार्यवाहक राष्ट्रपति हान ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन के साथ सहयोग के लिए पूरी तैयारी जरूरी’
Read Time:3 Minute, 26 Second

बीएनटी न्यूज़

सोल। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने कहा कि कूटनीति, रक्षा, अर्थव्यवस्था सहित प्रमुख मुद्दों पर अमेरिका के साथ समय पर सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार जरूरी है। उन्होंने सोमवार शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान, हान ने अधिकारियों से ‘राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा के लिए बिना किसी देरी के राष्ट्रीय स्तर के नीतिगत उपायों को लागू करने’ और इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने की भी अपील की।

हान ने कहा, “राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय को एक ऐसी प्रणाली बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए जो कूटनीति और सुरक्षा में शामिल मंत्रालयों के बीच घनिष्ठ सूचना साझाकरण और समन्वय सुनिश्चित करे।”

इससे पहले हान ने सोमवार को कहा कि वे पद पर अपनी बहाली के बाद जरूरी मुद्दों को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने संवैधानिक न्यायालय के उस फैसले की सराहना की, जिसमें उनके खिलाफ महाभियोग को खारिज कर दिया गया।

बता दें हान की 87 दिनों के बाद पर पर बहाली हुई है। उन्हें राष्ट्रपति यून सुक योल की ओर से 3 दिसंबर को लगाए गए मार्शल लॉ में कथित भूमिका के चलते महाभियोग का सामना करना पड़ा। दक्षिण कोरिया के संवैधानिक न्यायालय ने सोमवार को उनके महाभियोग को खारिज कर दिया और उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में बहाल कर दिया।

बता दें राष्ट्रपति यून ने 03 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया। मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा लेकिन इसने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया।

नेशनल असेंबली ने पहले राष्ट्रपति यून सुक-योल और फिर उनकी जगह लेने वाले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके बाद उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति और कार्यवाहक प्रधानमंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभालने लगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *