BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 09:22 PM
  • 20.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. ममता ने दिया कांग्रेस को झटका: टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी
  2. दुनिया भर में छात्रों ने देखा ‘परीक्षा पे चर्चा’ : पीएम मोदी से सीखे तनाव कम करने के टिप्स
  3. दिल्ली चुनाव में हार के बाद ‘इंडिया अलायंस’ में फूट, भाजपा ने कहा- पीएम मोदी को हटाने के लिए आए थे एक साथ
  4. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में अवनि लेखरा को दिया आमंत्रण, स्टार शूटर ने कहा- अनुभव रहा शानदार
  5. ‘भारत को तोड़ने के लिए मिला विदेश से पैसा’, यूएसएआईडी को लेकर निशिकांत दुबे के दावे से हड़कंप
  6. भारत की संप्रभुता पर आंख उठाने वाले शत्रु का नाश कर देगा ‘त्रिशूल’
  7. स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, भारत पर होगा क्या असर?
  8. महाकुंभ में महामहिम ने भी लगाई आस्था की डुबकी, एकता और सामाजिक समरसता का दिया संदेश
  9. पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों को दिया तनाव मुक्त रहने का मंत्र, चिंता साझा करने की दी सलाह
  10. महाकुंभ : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी
  11. प्रधानमंत्री मोदी ने की छात्रों संग ‘परीक्षा पे चर्चा’, बोले ‘क्रिकेटर सिर्फ बॉल को देखता है, स्‍टेडियम का शोर नहीं सुनता’
  12. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल अजय भल्ला को सौंपा पत्र
  13. बीजापुर एनकाउंटर पर बोले अमित शाह- नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में मिली बड़ी सफलता
  14. देश का अन्नदाता किसान ही है विकास की सबसे बड़ी पूंजी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
  15. महाकुंभ पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कहा- मेरे जीवन का यह एक ऐतिहासिक क्षण

सैनिकों को हमने सीरिया से हो रही गोलीबारी का जवाब देने का दिया आदेश : लेबनान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 फ़रवरी 2025, 12:15 PM IST
सैनिकों को हमने सीरिया से हो रही गोलीबारी का जवाब देने का दिया आदेश : लेबनान
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

बेरूत। लेबनानी सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र में सीरिया की ओर से हो रही गोलीबारी के जवाब में हमले का आदेश अपने सैनिकों को दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में सेना ने रविवार को लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोप से दागे जा रहे गोले के जवाब में कार्रवाई की पुष्टि की।

बयान के अनुसार, सीमा पर सुरक्षा के असाधारण उपाय लागू किए जा रहे हैं, जिनमें निगरानी चौकियां, गश्ती और अस्थायी जांच चौकियां स्थापित करना शामिल है। सेना ने इस बात पर जोर दिया कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएगी।

शनिवार को लेबनानी सेना के मार्गदर्शन निदेशालय ने ऐलान किया कि सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने के लिए उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को तैनात किया गया है।

इसी बीच, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने रविवार को बताया कि सीरिया से दागे गए रॉकेट पूर्वी लेबनान के कई गांवों में गिरे तथा सीमा क्षेत्र में दो सीरियाई ड्रोन को मार गिराया गया। एनएनए की मानें तो लेबनान-सीरियाई सीमा के निकट हर्मेल के निकट लेबनानी कबीलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष में पिछले कुछ दिनों में कई लोग हताहत हुए हैं।

इससे पहले लेबनानी सेना ने कहा था कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देश पर कार्रवाई की है, तथा उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को आदेश दिया है कि वह सीरियाई क्षेत्र से आने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब दें और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाएं।

सेना ने बयान में कहा कि हाल ही में हुई झड़पों के बाद इकाइयों ने “उचित हथियारों” से जवाब देना शुरू कर दिया है, जिसमें कई लेबनानी क्षेत्रों पर गोलाबारी की गई थी।

लेबनानी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है।

सेना ने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देशों पर कार्रवाई की है, जिसमें उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को सीरियाई क्षेत्र से आने वाली और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब देने का आदेश दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *