BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 21 अप्रैल 2025 07:47 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब
  2. बोकारो में एक करोड़ के इनामी सहित आठ नक्सली ढेर, डीजीपी बोले- बाकी सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे
  3. कांग्रेस के ‘युवराज’ विदेशों में करते हैं भारत को बदनाम, उनकी नीति और नीयत में खोट : अनुराग ठाकुर
  4. राहुल गांधी ने अमेरिका में उठाए सवाल बोले- महाराष्ट्र में बालिगों से ज्यादा वोटिंग कैसे हो गई?
  5. शांति और प्रेम की आवाज : पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  6. दुनिया उन्हें करुणा, विनम्रता के लिए रखेगी याद : पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी
  7. पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  8. इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
  9. आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के लिए रास्ता खुला
  10. विदेशी में जाकर भारतीय संस्थाओं का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला
  11. भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
  12. अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
  13. आईपीएल 2025 : रोहित व सूर्या की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई ने सीएसके को नौ विकेट से हराया
  14. आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
  15. एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, ‘लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था’

सैनिकों को हमने सीरिया से हो रही गोलीबारी का जवाब देने का दिया आदेश : लेबनान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 फ़रवरी 2025, 12:15 PM IST
सैनिकों को हमने सीरिया से हो रही गोलीबारी का जवाब देने का दिया आदेश : लेबनान
Read Time:3 Minute, 55 Second

बीएनटी न्यूज़

बेरूत। लेबनानी सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र में सीरिया की ओर से हो रही गोलीबारी के जवाब में हमले का आदेश अपने सैनिकों को दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में सेना ने रविवार को लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तोप से दागे जा रहे गोले के जवाब में कार्रवाई की पुष्टि की।

बयान के अनुसार, सीमा पर सुरक्षा के असाधारण उपाय लागू किए जा रहे हैं, जिनमें निगरानी चौकियां, गश्ती और अस्थायी जांच चौकियां स्थापित करना शामिल है। सेना ने इस बात पर जोर दिया कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएगी।

शनिवार को लेबनानी सेना के मार्गदर्शन निदेशालय ने ऐलान किया कि सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने के लिए उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को तैनात किया गया है।

इसी बीच, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने रविवार को बताया कि सीरिया से दागे गए रॉकेट पूर्वी लेबनान के कई गांवों में गिरे तथा सीमा क्षेत्र में दो सीरियाई ड्रोन को मार गिराया गया। एनएनए की मानें तो लेबनान-सीरियाई सीमा के निकट हर्मेल के निकट लेबनानी कबीलों और सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष में पिछले कुछ दिनों में कई लोग हताहत हुए हैं।

इससे पहले लेबनानी सेना ने कहा था कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देश पर कार्रवाई की है, तथा उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को आदेश दिया है कि वह सीरियाई क्षेत्र से आने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब दें और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाएं।

सेना ने बयान में कहा कि हाल ही में हुई झड़पों के बाद इकाइयों ने “उचित हथियारों” से जवाब देना शुरू कर दिया है, जिसमें कई लेबनानी क्षेत्रों पर गोलाबारी की गई थी।

लेबनानी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने सीरियाई सीमा पर तैनात सैनिकों को सीरियाई क्षेत्र से होने वाली गोलीबारी का जवाब देने का आदेश दिया है।

सेना ने एक बयान में कहा कि उसने लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन के निर्देशों पर कार्रवाई की है, जिसमें उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सैन्य इकाइयों को सीरियाई क्षेत्र से आने वाली और लेबनानी क्षेत्रों को निशाना बनाने वाली गोलीबारी के स्रोतों का जवाब देने का आदेश दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *