
ब्राजील में कोरोना के 1,350 नए मामले
ब्रासीलिया, 11 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| ब्राजील ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 1,350 अन्य लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान 51,486 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मौतों को मिलाकर यहां घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 233,520 हो गई, जबकि कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,599,565 पहुंच गई है।
ब्राजील अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अब तक कोरोनावायरस के कुल 1,864,977 मामले पाए गए हैं, वहीं यहां घातक वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 55,087 हो गई है।