
म्यांमार में कोविड के 22 नए मामले आए
यांगून, 27 मई (बीएनटी न्यूज़)| स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, म्यांमार में बुधवार को 22 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 143,318 हो गई। बयान में कहा गया है कि देश में कोविड की मौत का आंकड़ा 3,216 है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 35 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 132,264 हो गई है।
म्यांमार ने पिछले साल 23 मार्च को पहले दो कोविड मामलों का पता लगाया था।