
अलायंस एयर का विमान इंजन कवर के बिना मुंबई से पहुंचा भुज, जांच के आदेश
मुंबई, 10 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| मुंबई से 70 यात्रियों को लेकर अलायंस एयर का एक विमान बिना इंजन कवर के ही अपने गंतव्य स्थान गुजरात के भुज पहुंच गया। विमान के उड़ान भरने के बाद इंजन कवर मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर मिला। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अलाएंस एयर 91 625 में घटना के वक्त 70 यात्री, चालक दल के चार सदस्य और एक मेंटेनेंस इंजीनियर मौजूद थे। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित गंतव्य स्थान पर पहुंच गए हैं। इस विमान ने सुबह 6.15 बजे उड़ान भरी थी और दो घंटे की यात्रा के बाद भुज पहुंचा था।
विमानन कंपनी का कहना है कि वह यात्रियों और विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियमों का पालन करती है। कंपनी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच से जो भी तथ्य सामने आयेगा, उसे डीजीसीए से साझा किया जाएगा।