
पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गये चीनियों के शव स्वदेश पहुंचे
बीजिंग, 25 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| हाल ही में पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये 9 चीनी लोगों के शव 23 जुलाई को चीनी नागरिक उड्डयन के चार्टर विमान से स्वदेश पहुंचे। चीनी पक्ष पाकिस्तान से यह मांग लगातार करता रहेगा और पाकिस्तानी पक्ष का डटकर समर्थन भी करता रहेगा कि वह संजीदगी, जिम्मेदारी और सटीकता से इस घटना की हकीकत का पता लगाकर यथाशीघ्र ही अपराधियों को कानूनी सजा दे, घायलों का अच्छे से इलाज करवाए और प्रभावी कदम उठाकर पाकिस्तान में चीनी कर्मचारियों, परियोजनाओं और संस्थाओं की सुरक्षा मजबूत करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना पैदा न हो सके।