
बीजिंग, 9 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| चीन के प्रसिद्ध निर्देशक चांग यीमोउ पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के मुख्य निर्देशक होंगे। उन्होंने वर्ष 2008 में पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का निर्देशन किया। अब वे ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का निर्देशन करने वाले दुनिया के पहले निर्देशक बन जाएंगे।
गौरतलब है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 4 फरवरी को होगा। इस बार के समारोह में प्रदर्शनी सब तैयार हैं, और प्रासंगिक पूर्वाभ्यास का काम पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो गया था।