
जलवायु परिवर्तन पर चीन और अमेरिका के बीच सलाह-मशविरा शुरू
बीजिंग, 28 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवनपिन ने 26 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि जलवायु परिवर्तन के लिए चीन के विशेष दूत श्येचनह्वा ने अमेरिकी विशेष दूत जॉन केरी के साथ संपर्क किया और सलाह-मशविरा शुरू किया है। वांगवनपिन ने कहा कि श्येचनह्वा के जलवायु परिवर्तन के लिए चीनी विशेष दूत बनने से जाहिर है कि चीन सरकार जलवायु परिवर्तन के मुकाबले पर बड़ा ध्यान देती है। चीन अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग मजबूत करेगा और पेरिस समझौते के चतुर्मुखी व कारगर कार्यांवयन को बढ़ावा देगा, ताकि दुनिया के हरित और कम कार्बन वाले विकास में योगदान किया जाए।