
2021 में चीन की जीडीपी में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी : एसएंडपी
बीजिंग, 27 जून (बीएनटी न्यूज़)| चीन में महामारी के प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण और देशभर में तीव्र टीकाकरण अभियान के चलते यह पूवार्नुमान है कि वर्ष 2021 में चीन में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स वैश्विक रेटिंग कंपनी (एसएंडपी) ने 25 जून को इस बात की घोषणा की। उसी दिन एसएंडपी ने पुष्टि की कि चीन में क्रेडिट रेटिंग ‘ए प्लस व ए-1’ है, जबकि चीन का रेटिंग आउटलुक ‘स्थिर’ है। एसएंडपी के अनुसार, यह काफी संभव है कि अगले कुछ साल चीन मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं के औसत से ऊपर होने वाली आर्थिक विकास दर को बनाए रख सकेगा।
इसके पहले एसएंडपी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में गंभीर महामारी वाले देशों की तुलना में चीन और एशिया के अन्य कुछ अधिक उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक सुधार की परिस्थिति स्पष्ट रूप से बेहतर है। विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में से खुदरा और दूरसंचार आदि उद्योग इस साल पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे, जबकि उड्डयन उद्योग आदि उद्योगों को और ज्यादा समय लगेगा।
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, इस पहली छिमाही चीन में जीडीपी पिछली अवधि की तुलना में 18.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2020 चीन में जीडीपी 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दुनियाभर की मुख्य अर्थव्यवस्थाओं में से चीन ने सकारात्मक आर्थिक विकास सर्वप्रथम रूप से हासिल किया।