म्यांमार की स्थिति पर चीन का रुख
बीजिंग, 16 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 15 मार्च को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन आशा करता है कि म्यांमार के विभिन्न पक्ष संयम रखते हुए नागरिकों के मूल हितों की ²ष्टि से वार्ता और सलाह के जरिये संविधान और कानून के ढांचे में अंतरविरोध व मतभेद का समाधान करेंगे, ताकि देश में लोकतांत्रिक परिवर्तन प्रक्रिया बढ़ायी जा सके। चाओ लीच्येन ने कहा कि घटना होने के बाद म्यांमार स्थित चीनी दूतावास ने शीघ्र ही चीनी वाणिज्य संघ और संबंधित उद्यमों के साथ संपर्क किया और चीनी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस से कहा। चीन ने म्यांमार से सभी हिंसक कार्रवाई खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।
चाओ लीच्येन ने यह भी कहा कि चीन और म्यांमार के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग हमेशा आपसी लाभ और समान जीत के आधार पर कायम है, जो म्यांमार के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए लाभदायक है। आशा है कि म्यांमार के लोग कानून के अनुसार इच्छा प्रकट करेंगे, ताकि चीन-म्यांमार मित्रवत सहयोग को नुकसान न पहुंचे।