
चीनी पर्वतारोही 27 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचेंगे
बीजिंग, 27 मई (आईएएनएस)| 26 मई की सुबह ग्यारह बजे 2020 माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई माप टीम के 8 पर्वतरोही समुद्र के ऊपर 7790 की ऊंचाई से सी-2 शिविर की ओर प्रस्थान करने लगे। आज वे 8300 की ऊंचाई पर स्थित शिविर पर पहुंचेंगे। अनुमान है कि 27 मई के तड़के वे एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच सकेंगे।
माप टीम के प्रभारी सिरनसांगजू के मुताबिक, 27 मई को चोटी पर पहुंचने के लिए टीम के पर्वतरोहियों ने तेज हवा में आगे चढ़ने की कोशिश की। कल रात पर्वतरोहियों ने 7 तंबुओं की स्थापना की। हवा में तंबुओं की रक्षा करने के लिए कल रात वे तंबू की छड़ी के पास बैठे हुए सोते रहे। तेज हवा आखिरकार 26 मई के तड़के शांत हुई।
माप टीम के प्रभारी सिरनसांगजू ने कहा कि सड़क बनाने वाली टीम अब 8600 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। अनुमान है कि मंगलवार को चोटी जाने की सड़क बनाने का काम पूरा हो सकेगा। उम्मीद है कि 27 मई को वे सफलता से एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच सकेंगे।