
स्पेन में कोरोना मामलों की संख्या 20 लाख पार
मैड्रिड, 10 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| स्पेन में 5-7 जनवरी के बीच कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 42,160 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, वहीं इस दौरान 245 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी। देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 2,050,360 पहुंच गई है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान देश में 245 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,874 हो गई है।