
फ्लोरिडा में कोंडो ढहने से जुड़ी घटना में मरने वालों की संख्या 10 हुई
वाशिंगटन, 29 जून (बीएनटी न्यूज़)| फ्लोरिडा के सर्फसाइड में एक कोंडो के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंचने की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बचाव अभियान जारी है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सूचना दी कि मियामी-डेड असिस्टेंट फायर एंड रेस्क्यू चीफ रेड जदल्लाह ने दिन में पहले एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि एक अन्य पीड़ित को घटनास्थल से निकाला गया।
इसके बाद त्रासदी में मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई।