
बांग्लादेश में घरेलू उड़ानें 1 जून से
ढाका, 30 मई (आईएएनएस)| बांग्लादेश सरकार ने कम क्षमता के साथ पहली जून से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के उपाय के रूप में उड़ानें पिछले दो महीने से अधिक समय से बंद हैं।
नागरिक उड्डयन सचिव मोहम्मद मोहिबुल हक ने बीडीन्यूज24 से गुरुवार को कहा, “ढाका, चटगांव, सिलहट और सईदपुर मार्गो पर घरेलू उड़ानें एक जून से संचालित होंगी।”
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के चेयरमैन एयर वाइस मार्शल एम. मफीदुर रहमान ने कहा, “हम फिलहाल हर घरेलू मार्ग पर उड़ानें बहाल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अभी तीन हवाईअड्डे ही तैयार हैं।”
उन्होंने कहा कि यदि सभी हवाईअड्डे तैयार हो गए तो सभी मार्गो पर उड़ानें एक सप्ताह के अंदर बहाल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क पर निर्णय अभी लंबित है, क्योंकि कई देशों ने बांग्लादेश को अभी भी एक उच्च जोखिम क्षेत्र के रूप में रखा हुआ है।
सीएएबी के प्रवक्ता मोहम्मद सोहेल कमरुज्जमान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन की मियाद 15 जून तक बढ़ा दी गई है।