
मिस्र एयरलाइंस टोरंटो के लिए सीधी उड़ानों की दोबारा शुरूआत करेगी
काहिरा, 20 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़) कनाडा सरकार के म्रिस और अन्य अफ्रीकी देशों पर उड़ान संबंधी प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद मिस्र एयर ने काहिरा से टोरंटो के बीच सीधी उड़ानों को दोबारा शुरू किए जाने की घोषणा की है। समाचार समिति शिन्हुआ ने मिस्र एयर के हवाले से बताया कि उसने काहिरा तथा टोरंटो के बीच दोबारा सीधी उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की है और कनाडा के लिए उड़ानें अगले मंगलवार 21 दिसंबर से शुरू की जाएंगी।
यह घोषणा कनाडा सरकार के शनिवार को मिस्र औैर अन्य अफ्रीकी देशों पर नवंबर के अंत में ओमिक्रोन विषाणु संक्रमण को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद की गई है।
कनाडा के स्वास्थ्य मंत्री जीन येव्य्स डुक्लोस ने शुक्रवार को कहा था कि पिछले माह जो प्रतिबंध लगाया गया था उसका मकसद कनाडा में ओमिक्रोन संक्रमण को रोकना था। इस तरह के प्रतिबंधों का असर हुआ है और अब लंबे समय तक उनकी आवश्यकता नहीं है।