
लुइसियाना में केमिकल प्लांट में विस्फोट, 6 घायल
ह्यूस्टन, 28 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| अमेरिका के दक्षिणी राज्य लुइसियाना के वेस्टलेक शहर में एक केमिकल प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया आउटलेट केएलएफवाई के हवाले से बताया कि विस्फोट बुधवार को वेस्टलेक केमिकल में उसके एथिलीन डाइक्लोराइड भंडारण टैंकों के बीच हुआ।
एक मजदूर का मौके पर ही इलाज किया गया, जबकि पांच अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।
प्लांट के प्रवक्ता जो एंड्रेपॉन्ट ने कहा कि कोई भी चोट जानलेवा नहीं थी, विस्फोट की जांच चल रही है और इसमें कई सप्ताह लगने की संभावना है।