
पहला वैश्विक मीडिया सृजन मंच पेइचिंग में आयोजित
बीजिंग, 28 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| 26 जनवरी को पहला वैश्विक मीडिया सृजन मंच पेइचिंग में आयोजित हुआ ,जिसका मुख्य विषय था वैज्ञानिक व तकनीकी शीतकालीन ओलंपिक साझा करें। चाइना मीडिया ग्रुप इस मंच का मुख्य आयोजक है । 78 देशों व क्षेत्रों के 145 मीडिया तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस में भाग लिया । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाख ने इस मंच के सफल आयोजन पर बधाई दी । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कई दशकों में सीएमजी और पहले का सीसीटीवी आईओसी का मूल्यवान सहयोगी रहा है । पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक उद्घाटित होने के वक्त हम सीएमजी समेत सभी मीडिया साझेदारों को धन्यवाद देते हैं । वे आईओसी के साथ खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे ।
सीएमजी के महानिदेशक शन हाईशुन ने कहा कि सीएमजी सृजन से ओलंपिक आंदोलन के प्रचार और ओलंपिक के आकर्षण के प्रदर्शन में जुटे हुए हैं । सीएमजी वैश्विक मीडिया साथियों के साथ समान कोशिश कर शानदार और असाधारण पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का नया ओलंपिक अध्याय दिखाएगा ।
इस मंच में सीएमजी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के साथ पहला वैश्विक मीडिया सृजन मंच की संयुक्त वकालत जारी की ,जिसमें विभिन्न देशों के मीडिया संस्थानों से पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का मौका पकड़कर सृजनात्मक भावना का प्रचार कर व्यापक समानताएं एकत्र करने और मानव समुदाय की समान प्रगति को बढ़ाने की अपील की गयी ।