
फंग लीयुआन ने जर्मन स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को भेजा खत
बीजिंग, 12 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन ने 9 फरवरी को जर्मन हाई स्कूल बग्गिम्र्नासियम के अध्यापकों और छात्रों को पत्र लिखा और उनको दोनों देशों की जनता की मित्रता बढ़ाने के लिए नया योगदान देने की प्रेरणा दी। फंग लीयुआन ने बताया कि, “मैंने ध्यान से स्कूल के चार छात्रों द्वारा गाये गए चीनी गीत महामारी के बाद का वीडियो देखा। आप लोगों ने विभिन्न देशों की जनता का कोविड-19 महामारी को यथाशीघ्र ही पराजित करने की अभिलाषा व्यक्त की। एक साल पहले आप लोगों ने विश्व को प्रेम से भरो नामक गीत गाकर चीन में महामारी के मुकाबले का समर्थन किया और चीनी जनता के प्रति मित्रता जतायी। अब महामारी विश्व भर में फैल रही है। मैं आप लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखती हूं, आशा है कि आप लोग और आपके परिवार वाले सुरक्षित रहेंगे। मुझे विश्वास है कि बर्फ अंत में पिघल जाएगी और वसंत करीब आ रहा है। विभिन्न देशों की जनता एक साथ कोशिश कर जरूर ही महामारी को पराजित करेगी।”
बग्र्गिमनाशियम जर्मनी में 12 सबसे पुराने पब्लिक स्कूलों में से एक है, जिसने वर्ष 1994 में चीनी पाठ्यक्रम शुरू किया। इधर के कुछ सालों में इस स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने कई बार चीन की यात्रा की है। मार्च 2014 में शी चिनफिंग की जर्मनी यात्रा के दौरान फंग लीयुआन ने इस स्कूल का दौरा किया। अक्तूबर 2016 में फंग लीयुआन ने पेइचिंग में इस स्कूल के अध्यापकों और छात्रों से भेंट भी की।