BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शनिवार, 19 अप्रैल 2025 11:57 PM
  • 30.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. आईपीएल : पंजाब ने आरसीबी को हराया, टिम डेविड का अर्धशतक बेकार
  2. झारखंड : भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा, ‘मंत्री हफीजुल संविधान को नहीं मानते’
  3. उत्तराखंड में होगी ‘वक्फ संपत्तियों’ की जांच, सीएम धामी बोले – ‘समाज के हित में होगा जमीन का इस्तेमाल’
  4. संविधान पर झारंखड के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
  5. मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – ‘समाज में शांति स्थापित करेंगे’
  6. तेजस्वी को इंडी अलायंस में मिली नई जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बोले ‘लॉलीपॉप थमा दिया गया’
  7. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  8. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  9. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  10. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  11. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  12. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  13. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  14. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  15. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख

गाजा निवासियों का स्‍थानांतरण ‘बेहद खतरनाक’: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 14 अक्टूबर 2023, 10:09 AM IST
गाजा निवासियों का स्‍थानांतरण ‘बेहद खतरनाक’: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख
Read Time:4 Minute, 21 Second

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि इजरायली सेना के आदेश के अनुसार गाजा निवासियों का उत्तर से दक्षिण की ओर स्थानांतरण “बेहद खतरनाक” है।

संयुक्त राष्ट्र, 14 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि इजरायली सेना के आदेश के अनुसार गाजा निवासियों का उत्तर से दक्षिण की ओर स्थानांतरण “बेहद खतरनाक” है।

गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि कई दिनों के हवाई हमलों के बाद, इजरायली सेना ने गाजा शहर और उसके आसपास के फिलिस्तीनियों को क्षेत्र के दक्षिण में जाने का आदेश दिया है।

“घनी आबादी वाले युद्धक्षेत्र में दस लाख से अधिक लोगों को बिना भोजन, पानी या आवास वाले स्थान पर ले जाना, जब पूरा क्षेत्र घेराबंदी में हो, बेहद खतरनाक है – और कुछ मामलों में, यह संभव ही नहीं है।”

उन्होंने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर सुरक्षा परिषद की बैठक में जाने से पहले कहा, गाजा के दक्षिण में अस्पताल पहले से ही भरे हैं और उत्तर से हजारों नए रोगियों के लिए सक्षम नहीं होंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने के कगार पर है, मुर्दाघर भरे पड़े हैं, ड्यूटी के दौरान 11 स्वास्थ्य कर्मचारी मारे गए हैं, और कुछ दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर 34 हमले हुए हैं।

उन्होंने कहा, गाजा का पूरा क्षेत्र जल संकट का सामना कर रहा है, क्योंकि बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है और बिजली पंपों और अलवणीकरण संयंत्रों के लिए बिजली नहीं है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने कहा कि गाजा में स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए, इसके बाद गाजा पर इजरायली बमबारी हुई, इसमें पहले ही 1,800 लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हो चुके हैं।

गुटेरेस ने पूरे गाजा में तत्काल मानवीय पहुंच का आह्वान किया, ताकि जरूरतमंद लोगों को ईंधन, भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और मानवाधिकार कानून के प्रति सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया। उन्होंने गाजा में बंधकों की तत्काल रिहाई का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि सभी पार्टियां – और उन पर प्रभाव रखने वाले लोग – इन कदमों को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करें।”

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पूरे मध्य पूर्व और दुनिया भर में संघर्ष से प्रेरित हेट स्‍पीच के खिलाफ भी चेतावनी दी।

उन्‍होंने कहा, “हिंसा भड़काने वाली अमानवीय भाषा को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं सभी नेताओं से यहूदी-विरोधी, मुस्लिम-विरोधी कट्टरता और सभी प्रकार के नफरत भरे भाषणों के खिलाफ बोलने का आह्वान करता हूं। यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए नागरिकों की रक्षा करने और खोजने के लिए एक साथ आने का समय है।”

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *