BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 08:24 PM
  • 35.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. प्रदूषण से निपटने के लिए पूरे साल का प्लान, यमुना भी होगी साफः सीएम रेखा गुप्ता
  2. गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
  3. आईपीएल 2025 : विल जैक्स का शानदार प्रदर्शन, मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को चार विकेट से हराया
  4. वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का कांग्रेस ने किया स्वागत, बताया संविधान की जीत
  5. दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों ने वक्फ कानून को सराहा, पीएम मोदी के विजन का किया समर्थन
  6. पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बातचीत, वक्फ कानून को बताया ऐतिहासिक कदम
  7. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर ‘महागठबंधन’ ने नहीं खोले पत्ते, भाजपा-जदयू ने कसा तंज
  8. दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून में संशोधन के लिए जताया आभार
  9. मुर्शिदाबाद हिंसा : तस्वीरें गवाह, उपद्रवियों ने सैकड़ों घर लूटे, जलाकर किया राख
  10. मोदी मैजिक : यूं ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हैं दमदार, हर किरदार में लगते हैं शानदार
  11. ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर सरदार पटेल ने भी दी थी पंडित नेहरू को चेतावनी, जताई थी कई आशंकाएं
  12. उपराष्ट्रपति ने न्यायपालिका की भूमिका पर उठाए सवाल, ‘राष्ट्रपति को निर्देश देना असंवैधानिक’
  13. वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया सात दिन का समय, डिनोटिफिकेशन और नई नियुक्तियों पर रहेगी रोक
  14. राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
  15. बंगाल में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से चरमराया, राष्ट्रपति शासन लागू हो: जगदंबिका पाल

भारत ने गाजा में तनाव तत्काल घटाने व हिंसा रोकने का किया आह्वान

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 05 मार्च 2024, 10:36 AM IST
भारत ने गाजा में तनाव तत्काल घटाने व हिंसा रोकने का किया आह्वान
Read Time:5 Minute, 41 Second

संयुक्त राष्ट्र, 5 मार्च (बीएनटी न्यूज़)। भारत ने गाजा में तत्काल तनाव कम करने और हिंसा रोकनेे का आह्वान किया है।

भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि इलाके में तत्काल तनाव कम करने और हिंसा से बचा जाना चाहिए।”

उन्होंने “सभी बंधकों को रिहा करने, उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों से बचने व शांति वार्ता को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने का भी आह्वान किया।

कंबोज ने कहा, भारत आतंकवाद के सभी रूपों का हर समय विरोध करता रहा है।

उन्होंने कहा, “हिंसा को और बढ़ने व वहां होने होने वाली मौतों को रोकना जरूरी है। हर परिस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान होना चाहिए।”

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष में अब तक 30 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं, इनमें से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।

कंबोज ने गाजा संघर्ष के फैलने के खतरों के बारे में चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, “मानवीय संकट गहरा गया है और क्षेत्र अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है।”

इस संघर्ष की गूंज लाल सागर में भी सुनाई दे रही है, जहां हौथियों ने जहाजों पर हमला किया है और अन्य देशों द्वारा जवाबी हमला किया गया है। लेबनान में इजराइली सेना और हिजबुल्लाह के बीच टकराव हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने गाजा में अकाल के आसन्न खतरे की चेतावनी दी है, जहां राहत आपूर्ति सीमित कर दी गई है।

कंबोज ने कहा, “भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान की है और आगे भी करता रहेगा।”

उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए गाजा के लोगों को मानवीय सहायता तुरंत बढ़ाई जाए।”

महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि संस्था को गाजा के संदर्भ में सुरक्षा परिषद के वीटो के मुद्दे को उठाना पड़ा।

उन्होंने तत्काल युद्धविराम और बंधकों को मुक्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा,” युद्ध से हुई हर मौत हमारे सामूहिक विवेक पर एक धब्बा है।”

अमेरिकी उप स्थायी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने अल्जीरिया के प्रस्ताव पर वीटो किए जानेे का बचाव करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव युद्ध विराम के लिए जारी प्रयासों को बाधित कर सकता था।

गौरतलब है कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में 13 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। अमेरिका ने वीटो किया था और ब्रिटेन अनुपस्थित रहा था।

रविवार को, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ” कम से कम छह सप्ताह के लिए तत्काल युद्धविराम होना चाहिए।”

इससे पहले महासभा में फिलिस्तीन के स्थायी पर्यवेक्षक रियाद मंसूर ने भूख से मरने वाले एक बच्चे की तस्वीर दिखाते हुए इज़राइल पर भुखमरी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “इज़राइल फ़िलिस्तीनी लोगों पर बेलगाम अत्याचार कर रहा है।”

इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र पर तीखा हमला बोलते हुए इसे हमास का सहयोगी बताया।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल पर आतंकवादी हमले के लिए हमास की निंदा नहीं की है। एर्दान ने हमास के इजराइल पर हमले के दौरान महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार का एक वीडियो भी दिखाया।

उन्होंने कहा कि युद्धविराम हमास को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जारी रखने की हरी झंडी देगा।

बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में, संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि परमिला पैटन ने कहा कि इज़राइल और वेस्ट बैंक की उनकी यात्रा के दौरान पता चला कि पिछले साल सात अक्टूबर को हुए हमले के दौरान महिलाओं के साथ यौन हिंसा हुई। लेकिन यह स्थापित नहीं किया जा सकता है कि हमास खुद यौन हमलों की घटनाओं में शामिल था।

–बीएनटी न्यूज़

सीबीटी/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *