
भारी बर्फबारी से चीन के लिओनिंग प्रांत में यातायात बाधित
बीजिंग, 16 फरवरी (बीएनटी न्यूज़)| चीन के
लिओनिंग प्रांत में शनिवार रात से हो रही भारी बर्फबारी की वजह से क्षेत्र के अधिकांश राजमार्ग बंद हो गए हैं।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लिओनिंग के अधिकांश हिस्सों में शनिवार की रात आठ बजे से लेकर सोमवार की सुबह सात बजे के बीच बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई।
रिपोर्ट में प्रांतीय मौसम विज्ञान ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया है कि शनिवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह के बीच अंशन और पेंजिन शहरों में 10 से 16 सेंटीमीटर तक बर्फ का ढेर लग गया।
रिपोर्ट के अनुसार, लिओयांग काउंटी में अधिकतम 20 एमएम बर्फबारी दर्ज की गई।
लिओनिंग प्रांत के परिवहन विभाग ने भारी बर्फबारी के बाद अवरुद्ध हो चुके राजमार्ग के लिए यातायात नियंत्रण को लेकर दिशानिर्देश भी जारी किए हैं और प्रभावित क्षेत्र में सात या उससे अधिक लोगों की क्षमता वाले वाहनों पर एक्सप्रेसवे की तरफ जाने पर रोक लगा दी गई है।