
भारतीय छात्रों, नागरिकों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय छात्रों और उन भारतीय नागरिकों को, जिनका वहां रहना जरूरी नहीं समझा जाता है, उन्हें रविवार को वहां के तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए पूर्वी यूरोपीय देश को अस्थायी रूप से छोड़ने की सलाह दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कीव, यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा, “यूक्रेन में स्थिति के संबंध में जारी उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितता के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।”
इसमें कहा गया है, “भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए संबंधित छात्र ठेकेदारों से भी संपर्क करें।”
दो दिन पहले, भारतीय दूतावास ने घोषणा की कि एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को कीव और दिल्ली के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी।