
यूएई व बहरीन में चीन द्वारा तैयार कोविड टीका लगाया गया
बीजिंग, 6 नवंबर (बीएनटी न्यूज़)| संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि उन्हें चीन में तैयार कोविड-19 टीका लगाया गया है। अल जजीरा की 3 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया। फोटो का विषय है कि उन्हें चीन के नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप द्वारा विकसित नया कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार चीन के नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप ने टीका विकसित किया है। वर्तमान में नैदानिक परीक्षणों के तीसरे चरण यानी अंतिम चरण में है। स्थानीय मीडिया ने संयुक्त अरब अमीरात सरकार के हवाले से कहा कि यह टीका सुरक्षित और प्रभावी है। मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से पहले संयुक्त अरब अमीरात के 10 अन्य अधिकारियों को यह टीका लगाया गया।