
ओलंपिक कमेटी ने नए सुधार का रोडमैप जारी किया
बीजिंग, 14 मार्च (बीएनटी न्यूज़)| छह घंटे की चर्चा के बाद ऑनलाइन आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 137वें पूर्णाधिवेशन में 13 मार्च की सुबह सर्वसम्मति से ओलंपिक खेलों के नए सुधार का रोडमैप यानी ‘ओलंपिक 2020 प्लस 5 एजेंडा’ पारित किया गया। पहले के ‘ओलंपिक 2020 एजेंडा’ के आधार पर सुधार से जुड़े 15 नए सुझाव भी इसमें शामिल किए गए हैं, जिसका लक्ष्य है आगामी पांच वर्षों में अच्छी तरह से महामारी के बाद के युग में मौजूद चुनौतियों का मुकाबला करना।
बता दें कि थॉमस बाखने वर्ष 2013 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद सिलसिलेवार सुधार की योजना पेश की। उनमें ओलंपिक एजेंडा सुधार का रोडमैप है। वर्ष 2014 में जारी ‘ओलंपिक 2020 एजेंडा’ में अनवरत विकास, व्यापक विश्वसनीयता और युवाओं पर ध्यान केंद्रित हुआ है। इसमें ओलंपिक के आवेदन की औपचारिकता, ओलंपिक की इवेंटों की स्थापना के बारे में सुधार किया गया।
इस बार ‘ओलंपिक 2020 प्लस 5 एजेंडा’ में कुल पांच मुख्य स्तंभ शामिल किए गए हैं, वे हैं एकता, डिजिटल, अनवरत, व्यापक विश्वास, अर्थव्यवस्था व वित्त।
बाख ने कहा, “ओलंपिक खेलों के लीडर के रूप में हमें इस नई दुनिया के लिए अच्छी तैयारी करने की जरूरत है। अच्छे से अच्छा भविष्य बनाने के लिए हमें सुझाव व इच्छा पेश करनी होगी।”