
मोगादिशू में कार पर हुए बम हमले में सोमाली सरकार का प्रवक्ता घायल
मोगादिशु, 17 जनवरी (बीएनटी न्यूज़)| सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार को एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में सोमालिया सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद इब्राहिम मोअलीमुउ घायल हो गए। एक पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता अब्दिफिताह अदन ने कहा कि मोगादिशु में एक व्यस्त डबका चौराहे पर मोआलीमु के वाहन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
अदन ने पत्रकारों से कहा, “सरकार के प्रवक्ता वर्तमान में मोगादिशू में अस्पताल में भर्ती हैं और जारी जांच पूरी होने के बाद और जानकारी देने का वादा किया है।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पूर्व पत्रकार मामूली रूप से घायल हो गए और वह खतरे से बाहर हैं।
अशांत शहर में हुए ताजा हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी समूह अल-शबाब राजधानी और सोमालिया में अन्य जगहों पर अक्सर इस तरह के हमले करता है।