
चीन और फिलीपींस के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता
बीजिंग, 5 अप्रैल (बीएनटी न्यूज़)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 3 अप्रैल को चीन के एनहुए प्रांत के थ्वनशी में यात्रा पर आए फिलीपींस के विदेश मंत्री टेओतोरो लोछन से वार्ता की।
वांग यी ने कहा कि चीन सदैव फिलीपींस को चीन की पड़ोस कूटनीति में प्राथमिकता देता है। फिलीपींस के प्रति चीन की अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्रीपूर्ण नीति की स्थिरता और निरंतरता है। दोनों पक्षों को बाधाओं को मिटाकर शांति से मतभेदों को अच्छी तरह नियंत्रित करना चाहिए और चीन-फिलीपींस परिस्थिति पर असर नहीं पड़ना चाहिए। चीन फिलीपींस के साथ बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को तेज करेगा, साथ ही फिलीपींस की मांग पर उसे कोविड-19 के टीकों की सहायता देगा और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग को मजबूत करेगा।
फिलीपींस के विदेश मंत्री लोछन ने कहा कि फिलीपींस-चीन संबंध दिन ब दिन परिपक्व होने लगा है। दोनों के बीच व्यवहारिक सहयोग में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जो दोनों पक्षों को चिरस्थायी लाभ दे सकेंगी।
वार्ता में दोनों नेताओं ने दक्षिण चीन सागर सवाल पर विचार-विमर्श किया।