पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय परीक्षात्मक प्रतियोगिता समाप्त
बीजिंग, 12 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)| पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय परीक्षात्मक प्रतियोगिता स्पीड स्केटिंग चीनी ओपन प्रतियोगिता 10 अक्तूबर को समाप्त हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 12 इवेंटों की स्पर्धा हुई। चीन ,दक्षिण कोरिया ,हॉलैंड के 20 से अधिक खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। चीनी राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग स्टेडियम ने स्टेडियम के संचालन, प्रतियोगिता के आयोजन जैसे क्षेत्रों में ओलंपिक के मापदंड के मुताबिक गारंटी कार्य किया।
इसके साथ पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक आयोजन समिति द्वारा जारी कोविड नियंत्रण नीतियों के अनुसार चीन आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए बंद चक्र प्रबंधन व्यवस्था लागू हुई।
13 और 21 अक्तूबर को पेइचिंग के कैपिटल स्टेडियम में अलग-अलग तौर पर एशियाई फिगर स्केटिंग ओपन प्रतियोगिता और शॉर्ट कोर्स स्पीड स्केटिंग विश्व कप के पेइचिंग पड़ाव की प्रतियोगिता आयोजित होगी।