BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 23 दिसंबर 2024 10:19 PM
  • 14.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 23 फरवरी को यूएई में
  2. किसी का बीएसएफ, तो किसी का सीआईएसएफ में सि‍लेक्शन, नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
  3. दिल्ली : ‘महिला सम्मान योजना’, ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण शुरू
  4. बिहार : ‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
  5. पीएम मोदी ने 71,000 युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ’
  6. हम विकसित भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
  7. कांग्रेस 23 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’
  8. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप
  9. अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना
  10. कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
  11. रोहित, राहुल और आकाश को अभ्यास सत्र में लगी चोट, ख़तरे की बात नहीं
  12. खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का खेल प्रशंसक स्टेडियम में मुफ्त आनंद उठा सकेंगे
  13. एलजी वीके सक्सेना ने ‘आप’ सरकार पर साधा निशाना, कहा- गलियों में बदबूदार पानी बरसात का नहीं, उफनते सीवरों का
  14. सोमवार से महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन
  15. पीएम मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का किया दौरा, भारतीय श्रमिकों से की बातचीत

देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने वालों की कमी नहीं : महबूबा मुफ्ती

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 08 दिसंबर 2021, 1:09 PM IST
देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने वालों की कमी नहीं : महबूबा मुफ्ती
Read Time:4 Minute, 50 Second

देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने वालों की कमी नहीं : महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (बीएनटी न्यूज़)| पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर अपने बयान में पाकिस्तान का जिक्र किया है। इस बार उन्होंने कहा कि देश में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन करने वालों की कमी नहीं है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते इसका जिक्र किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान हुए क्रिकेट मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मुझे एक क्रिकेट मैच याद है। भारत-पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया था। तब केंद्र में वाजपेयी जी की सरकार थी। उस वक्त पाकिस्तान के नागरिकों ने भारतीय खिलाड़ियों को चीयर किया था। वहीं, भारतीय नागरिक पाकिस्तान की टीम को भी प्रोत्साहित कर रहे थे।”

उन्होंने वल्र्ड कप में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को मिली शिकस्त पर भारत के कई इलाकों में जश्न के मुद्दे को भी उठाया।

कुछ दिन पहले आगरा में जब भारत के साथ क्रिकेट मैच के दौरान कुछ युवाओं ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन किया तो एक भी पैरोकार पक्ष लेने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में लगता है कि ‘गांधी का भारत गोडसे के भारत’ में बदल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के उस बयान को भी याद किया, जिसमें उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की थी। टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान में धोनी ने शानदार पारी खेली थी। मैच देखने के लिए स्टेडियम में आये परवेज मुशर्रफ ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

उन्होंने कहा, “भारतीय टीम ने साल 2003-04 में पाकिस्तान का दौरा किया था। यह सीरीज सैमसंग कप थी। तब भारत ने 3-2 से एक दिवसीय और 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद 2005-06 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई थी। तीन मैचों की यह सीरीज पाकिस्तान 1-0 से जीती थी। मुशर्रफ ने 2005-06 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान धोनी की प्रशंसा की थी।”

महबूबा ने कहा कि परवेज मुशर्रफ ने महेंद्र सिंह धोनी के हेयर स्टाइल की भी तारीफ की थी। साथ ही एमएस धोनी को सलाह दी थी कि धोनी अपना हेयर स्टाइल कभी न बदलें। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आगरा में कुछ युवाओं ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया था। पड़ोसी देश की टीम का समर्थन किया, तो उनके खिलाफ यहां मुकदमा दर्ज कर दिया गया, ये गलत रवैया है।

इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर हाउस में करीब 30 कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की। ये मुलाकात करीब दो घंटे चली। इससे पहले पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया था और मांग की थी कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को कथित रूप से दबाना और बेगुनाह नागरिकों की हत्या फौरन बंद की जाए।

ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *