
कई देशों में वसंतोत्सव प्रकाश कार्यक्रम का मंचन
बीजिंग, 2 फ़रवरी (बीएनटी न्यूज़)| चीनी वसंत त्योहार मनाने के लिए 31 जनवरी की रात को कई देशों में वसंतोत्सव प्रकाश कार्यक्रम का मंचन हुआ। ईरान की राजधानी तेहरान में ऐतिहासिक स्वतंत्रता टॉवर पर 31 जनवरी की रात को एक शानदार प्रकाश कार्यक्रम का मंचन हुआ। इस मौके पर चीन के वसंत त्योहार और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
साथ ही, जापान के टोक्यो टॉवर, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हर्मिटेज ब्रिज, ब्राजील के रेसिफ सिटी सेंटर स्क्वायर आदि कई प्रसिद्ध जगहों पर भी चीनी लालटेन लगाए गए।