
वांगयी ने चीन संबंधी अमेरिका और जापान की गलत बातों का खंडन किया
बीजिंग, 6 अगस्त (बीएनटी न्यूज़)| 4 अगस्त की रात आयोजित 11वें पूर्वी एशिया के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांगयी ने पूर्वी एशिया के सहयोग पर भाषण दिया। इसके बाद अमेरिका और जापान ने चीन के शिनच्यांग और हांगकांग पर सवाल उठाकर मानवाधिकार के बहाने से चीन पर आरोप लगाया। वांगयी ने फौरन ही दूसरी बार बात कर अमेरिका और जापान के निराधार आरोपों का खंडन किया । वांगयी ने कहा कि शिनच्यांग और हांगकांग मामला चीन का आंतरिक मामला है। अमेरिका समेत गिने चुने देशों द्वारा चीन के आंतरिक मामले पर झूठ फैलाना अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंड का गंभीर उल्लंघन है, जिसने राष्ट्र-प्रभुसत्ता समानता सिद्धांत को गंभीर रूप से बर्बाद किया है ।
वांगयी ने कहा कि इधरके कुछ सालोंमेंशिनच्यांग के उइगुर लोगों की जनसंख्या में बड़ी वृद्धि हुई, नागरिकों की आय साल दर साल बढ़ रही है और शैक्षिक स्तर निरंतर उन्नत हो रहा है। तथाकथित जातीय नरसंहार सरासर झूठ है। अमेरिका विश्व भर में युद्ध छेड़ता है , जिससे बड़ी संख्या में बेगुनाह नागरिकों की हताहती हुई, यह सही माइने में मानव विरोधी अपराध है।
वांगयी ने कहा कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना और चुनाव व्यवस्था के सुधार से हांगकांग की स्थिरता बहाल हो गयी है और हांगकांग के कानूनी शासन को संपूर्ण बनाया गया है ।70 प्रतिशत हांगकांग नागरिक वर्तमान स्थिति पर संतुष्ट हैं ।