
शी ने मानव और प्रकृति के सामंजस्य पूर्ण सह अस्तित्व के आधुनिकीकरण पर बल दिया
बीजिंग, 2 मई (बीएनटी न्यूज़)| सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 30 अप्रैल को नयी स्थिति में पारिस्थितिकी सभ्यता निर्माण की मजबूती पर सामूहिक अध्ययन बैठक की। सीपीसी महासचिव शी चिनफिंग ने मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व के आधुनिकीकरण पर बल दिया।
शी चिनफिंग ने कहा कि समाजवादी आधुनिकीकरण की कई अहम विशेषताएं हैं, जिनमें से एक है मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व का आधुनिकीकरण। हम हरित और कम कार्बन वाले विकास पर कायम रहकर हरित और कम कार्बन का चक्रीय विकास तंत्र स्थापित करेंगे और अर्थव्यवस्था तथा समाज के चौतरफा तौर पर हरित परिवर्तन को बढ़ाएंगे।
इस बैठक में शी ने जोर दिया कि हमें वैश्विक निरंतर विकास बढ़ाना है। हम मानव समुदाय के साझे भविष्य की अवधारणा पर कायम रहकर वैश्विक पर्यावरण के निपटारे में सक्रियता से भाग लेंगे और विश्व के लिए अधिक सार्वजनिक उत्पाद प्रदान करेंगे।