
शी चिनफिंग ने ल्हासा का दौरा किया
बीजिंग, 24 जुलाई (बीएनटी न्यूज़)| 22 जुलाई की दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ल्हासा का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने वहां चपांग मठ, पाखुओ सड़क, पोताला महल चौक आकर जाति, धर्म, पुराने शहर के संरक्षण, तिब्बती संस्कृति की देखभाल व संरक्षण आदि कार्यों का जायजा लिया और आम लोगों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की।