
बीजिंग, (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने कहा कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नया कोरोना वायरस शायद चीन के जैविक युद्ध का एक भाग है और एक प्रयोगशाला से निकला जैविक हथियार है। बताया गया कि चीन को आशा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक साथ नए कोरोना वायरस का मुकाबला करने के साथ षडयंत्र की राय जैसे राजनीतिक वायरस का भी विरोध करेगा।
कंग श्वांग ने कहा कि वर्तमान में चीनी जनता महामारी के मुकाबले की पूरी कोशिश कर रही है। इस वक्त ऐसी सनसनीखेज बात करना बदनीयत और बेतुका है।
कंग श्वांग ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिम्मेदार व्यक्ति ने फिलहाल बताया है कि कोई भी प्रमाण नहीं है कि नया कोरोना वायरस प्रयोगशाला से बना है या जैविक हथियार बनाने से पैदा हुआ है।
(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)