BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 04:30 AM
  • 14.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. हमारी सरकार में गरीब बीमारी का इलाज कराने से नहीं डरता, 2014 से पहले डरता था : पीएम मोदी
  2. कैंसर अस्पताल का निर्माण बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, लोगों का कल्याण होगा : रामभद्राचार्य
  3. चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
  4. झारखंड में कांग्रेस ने उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, प्रदेश प्रभारी के. राजू बोले- सरकार इस पर जल्द लेगी निर्णय
  5. विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश और धर्म को कमजोर करने में लगा है नेताओं का एक वर्ग : पीएम मोदी
  6. मन की बात : पीएम मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं, बोले- ‘सकारात्मक सोच के साथ दें परीक्षा’
  7. नारी शक्ति को नमन, इस बार 8 मार्च पर मेरा सोशल प्लेटफॉर्म संभालेंगी महिलाएं : पीएम मोदी
  8. 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
  9. चंडीगढ़ : किसानों के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
  10. श्रीसैलम सुरंग हादसा : राहुल गांधी बोले- ‘ सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी’
  11. प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल : वकीलों की हड़ताल, अदालतें ठप, केंद्र के खिलाफ भड़का गुस्सा
  12. मुझे हल्के में मत लेना, 2022 में टांगा पलटी कर दिया: शिंदे
  13. राहुल गांधी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त, पीएम मोदी को हराने के लिए ले रहे बाहरी ताकतों की मदद : भाजपा
  14. सोनिया गांधी दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती
  15. 2024 के आम चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग की मदद से रची गई थी साजिश

पाकिस्तान : एलपीजी टैंकर में विस्फोट, 6 की मौत, 38 घायल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 27 जनवरी 2025, 8:56 PM IST
पाकिस्तान : एलपीजी टैंकर में विस्फोट, 6 की मौत, 38 घायल
Read Time:3 Minute, 29 Second

बीएनटी न्यूज़

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में रविवार देर रात एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) मुहम्मद अली बुखारी ने बताया, ‘गैस से भरे टैंकर में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ।’

बुखारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। घटनास्थल पर 16 अग्निशमन वाहन मौजूद थे और अधिक गाड़ियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अन्य संगठनों को भी चल रहे ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है।

डीसी बुखारी ने कहा, “इलाके को सील कर दिया गया है और गैस और बिजली की आपूर्ति भी रोक दी गई है।”

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता अरशद भुट्टा के अनुसार, घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भुट्टा ने बताया कि विस्फोट के कारण कई घर ढह गए, साथ ही करीब 20 मवेशियों की भी मौत हो गई।

डीसी बुखारी ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की, जिससे 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

मुल्तान आयुक्त आमिर करीम खान ने आदेश दिया कि संभाग में एलपीजी कंटेनरों की एक सूची तैयार की जाए और गंजनाबाद क्षेत्र में खड़े एलपीजी कंटेनरों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

खान ने कहा कि एलपीजी और संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की अवैध फिलिंग दुकानों पर छापेमारी की जानी चाहिए और उचित सुरक्षा उपायों के बिना चल रही दुकानों को सील किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में एलपीजी सिलेंडरों के रिसाव और विस्फोट के कारण आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

इस महीने की शुरुआत में सिंध के घोटकी जिले में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण एक व्यक्ति के घर में आग लग गई थी, जिससे उसकी जलकर मौत हो गई थी।

पिछले साल मई में हैदराबाद में एलपीजी सिलेंडर भरने की दुकान में हुए एक बड़े विस्फोट में 19 बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इसके दो सप्ताह के भीतर भीतशाह और लरकाना में भी इसी तरह की घटनाएं हुईं, जिसके कारण एलपीजी भरने की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *