BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 01:03 AM
  • 25.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. दिलों और परंपराओं को जोड़ती है रामायण : बैंकॉक में ‘रामकियेन’ देखने के बाद पीएम मोदी
  2. ट्रंप की ‘टैरिफ घोषणा’ ने दुनिया को दी टेंशन : 5 प्वाइंट में समझें पूरा मामला?
  3. राज्यसभा में ‘वक्फ संशोधन विधेयक’ पेश, ‘धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं’: किरेन रिजिजू
  4. मेरे खिलाफ झूठ बोला गया, मजदूर का बेटा हूं, डरूंगा झुकूंगा नहीं : खड़गे
  5. संसद में वक्फ विधेयक को जबरन पारित किया गया, यह संविधान पर सीधा हमला है : सोनिया गांधी
  6. आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया
  7. वक्फ संशोधन विधेयक को खड़गे, केसी वेणुगोपाल ने बताया ‘असंवैधानिक’
  8. वक्फ बिल: कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा- अमित शाह
  9. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए जाएंगे दिल्ली
  10. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर अमित शाह ने वक्फ बोर्ड द्वारा जब्त संपत्तियों को गिनवाया, विपक्ष पर लगाए आरोप
  11. ‘इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल’ पर लगी संसद की मुहर
  12. देश धर्मशाला नहीं तो जेल भी नहीं है : संजय राउत
  13. वक्फ बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण : गौरव गोगोई
  14. वक्फ के तहत गरीबों की भलाई के नहीं हुए काम, विपक्ष मुसलमानों को कितना करेगा गुमराह : किरेन रिजिजू
  15. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद की बिल्डिंग को भी किया गया था क्लेम’

म्यांमार-थाईलैंड भूकंप : मस्क ने बढ़ाया मदद का हाथ, स्टारलिंक किट की पेशकश की

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 31 मार्च 2025, 2:13 PM IST
म्यांमार-थाईलैंड भूकंप : मस्क ने बढ़ाया मदद का हाथ, स्टारलिंक किट की पेशकश की
Read Time:4 Minute, 38 Second

बीएनटी न्यूज़

नई दिल्ली। म्यांमार थाईलैंड में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। ऐसी विषम स्थिति में दुनिया ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बीच एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने भी पेशकश की है। उनके मुताबिक ये आपदा की घड़ी में कम्युनिकेशन में मदद करेगा।

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप के कारण हुए नुकसान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। स्पेसएक्स की टीम संचार आवश्यकताओं और राहत प्रयासों में सहायता के लिए स्टारलिंक किट प्रदान करने के लिए तैयार है।

दरअसल, स्टारलिंक एक सैटेलाइट कॉन्सटेबुल सिस्टम है जिसका उद्देश्य वैश्विक इंटरनेट कवरेज देना है। यह सिस्टम ग्रामीण और भौगोलिक रूप से अलग-थलग क्षेत्रों के लिए आदर्श है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी न के बराबर होती है।

बता दें, 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद म्यांमार स्थित नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार देर रात यहां रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। यह भूकंप दक्षिण-पूर्व एशिया के अधिकांश हिस्सों में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कुछ घंटों बाद आया है।

पहले भूकंप के बाद 150 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई और सैकड़ों लोग घायल हुए। शुक्रवार को, म्यांमार सैन्य जुंटा ने शुक्रवार के विनाशकारी भूकंप के बाद छह क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी। अधिकारियों ने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में खोज और बचाव प्रयासों के चलते हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

भूकंप से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत के ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि 100 से अधिक लोग लापता हैं। 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद, थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक को ‘आपातकालीन क्षेत्र’ घोषित कर दिया।

प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने “आंतरिक मंत्रालय को तुरंत बैंकॉक को आपातकालीन क्षेत्र घोषित करने और देश भर के प्रांतों को सूचित करने का निर्देश दिया कि वे स्थिति को राष्ट्रीय आपातकाल के रूप में देखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सार्वजनिक सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री तुरंत बैंकॉक लौट रहे हैं और लोगों से ऊंची इमारतों से बचने, केवल सीढ़ियों का उपयोग करने और शांत रहने का आग्रह कर रहे हैं। सभी सरकारी एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है और स्कूलों को बच्चों को जल्दी घर भेजने का निर्देश दिया गया है।”

म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने बताया कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद करीब 144 लोग मारे गए और 732 घायल हो गए। हालांकि, मरने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है और यह 1,000 तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा कि मरने वालों में पी ताव से 96, सागाइंग से 18 और क्याउक्से से 30 लोग शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *