BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 09:23 PM
  • 11.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. पूर्वांचलियों के अपमान पर सियासी घमासान, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल
  2. ‘आप’ का ऐलान, आरडब्ल्यूए में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए सरकार देगी फंड
  3. दिल्ली के 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल 12वीं के छात्र ने भेजे थे
  4. महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे में देरी के कारण मिली हार-विजय वडेट्टीवार
  5. दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों का सबसे ज्यादा योगदान: प्रमोद तिवारी
  6. महाकुंभ 2025 : दो हजार किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर बुलेट से निकलीं महंत
  7. सत्ता जाने के डर से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा
  8. पूरे उत्तर भारत में बि‍छी कोहरे की चादर, आम जनजीवन प्रभावित
  9. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  10. दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया घना कोहरा, ट्रेनों – उड़ानों पर पड़ा असर
  11. भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
  12. लॉस एंजिल्स में जंगल की आग का कहर, राष्ट्रपति बाइडेन की टीम तय करेगी अगला कदम
  13. हरियाणा में भाजपा सरकार साबित हुई विफल, निगम चुनाव हम सिंबल पर लड़ेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  14. झारखंड : ‘मईया सम्मान योजना’ का पैसा नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
  15. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केजरीवाल का बयान, ‘कार्रवाई नहीं हुई तो लोकतंत्र की हो जाएगी हत्या’

सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन, मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 जनवरी 2025, 2:02 PM IST
सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन, मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
Read Time:3 Minute, 3 Second

बीएनटी न्यूज़

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संस्थान की ओर से शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की और खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही सुविधाओं की भी सराहना की। उन्होंने थाली परोसकर सेवा भी की और ‘मां की रसोई’ के किचन का भी अवलोकन किया।

प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएम योगी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने फीता काटकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद सीएम डाइनिंग रूम में भी पहुंचे, जहां लोगों को बैठाकर खाना खिलाने का प्रबंध किया गया है। यहां मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से थाली लगाकर वहां उपस्थित लोगों की सेवा की।

इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उन्हें लेकर सीधे किचन पहुंचे, जहां खाना तैयार किया जाता है। यहां उन्होंने खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य सभी प्रबंधों के विषय में सीएम योगी को जानकारी दी।

सीएम योगी ने रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सेवा भाव से शुरू की गई इस रसोई की सीएम योगी ने प्रशंसा की। इस दौरान पूरे प्रांगण में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष भी होता रहा।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा यह सेवा शुरू की गई है। इसमें मात्र 9 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *