BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

  •   सोमवार, 31 मार्च 2025 03:56 PM
  • 34.09°C नई दिल्ली, भारत

    Breaking News

    ख़ास खबरें
     
  1. म्यांमार : विनाशकारी भूकंप के बाद महसूस किए गए 36 झटके, 1700 की मौत, 3400 घायल
  2. मॉरीशस यात्रा, आरएसएस मुख्यालय, गिर पार्क और अन्य कार्यक्रम, कुछ ऐसा रहा पीएम मोदी का मार्च महीना
  3. ‘सांप्रदायिक, बलपूर्वक एजेंडा’, सोनिया गांधी ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
  4. सीएम ममता बनर्जी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए विरोधियों पर साधा निशाना, बोलीं ‘राम-बाम’ लोगों को बांट रहे
  5. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक धूमधाम से मनाई जा रही ईद, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
  6. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने दी ईद की शुभकामनाएं
  7. मन-मस्तिष्क में बेईमानी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
  8. 13 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे मणिपुर में अफस्पा लागू, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी अवधि बढ़ी
  9. लालू ने बिहार के युवाओं को नहीं, अपने परिवार को सेट करने का काम किया : अमित शाह
  10. आरएसएस साधारण वटवृक्ष नहीं बल्कि भारत की अमर संस्कृति का अक्षयवट : पीएम मोदी
  11. एक्सप्लेनर: वेतन पाने वाले लोगों के लिए एक अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स ये नियम
  12. पीएम मोदी के संघ मुख्यालय जाने को संजय राउत ने बताया ‘अच्छी बात’, पूछा सवाल ‘पहले क्यों नहीं गए?’
  13. सीएम नीतीश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिया भरोसा, ‘अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं’
  14. लालू ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया : अमित शाह
  15. पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यहां आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं’

द्रोण सिटी के बिल्डरों का पर्दाफाश

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 फ़रवरी 2020, 12:23 PM IST
द्रोण सिटी के बिल्डरों का पर्दाफाश
Read Time:4 Minute, 32 Second

युवराज सिंह ने जनता को पैसा लगाने के लिए उकसाया एवं लुभाया

रोजाना अखबारों में बड़े-बडे़ Advertisement देकर बिल्डरस जनता को कैसे बेवकूफ बना रहें हैं, इसके किस्से रोज सुनने को मिल रहे है। नामी गिनामी बिल्डरस् Ansal, DLF आदि ने ही अन्धेर गर्दी नही मचा रखी बल्कि उन की देख देखी छोटे बिल्डरस् भी जनता को खूब लूट रहे है। Ansal, DLF आदि बिल्डरस् ने लोगों को यह राह दिखाई है कि कैसे इस भ्रष्ट तंत्र की खामियों का फायदा उठाया जा सकता है। हमने अपने पिछले अंक में Ansal, DLF आदि की कुछ कारस्तानियों से आपको रू-ब-रू कराया था। BNT की टीम को स्टस् द्रोण सिटी देहरादून के नाम पर की गई धोखाधड़ी के विषय में अपने पाठकों से अनेक पत्र मिले जिनके आधर पर BNT की टीम ने मामले की गहराई से जाॅच पड़ताल की। Lakshmi Vatika Ltd ने द्रोण सिटी के नाम से देहरादून में एक प्रोजेक्ट लगाने की घोषणा की जिसका प्रचार जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने किया। युवराज यिंह की पफोटो कम्पनी द्वारा वितरित द्रोण सिटी के सभी Brochures पर मौजूद थी। युवराज सिंह ने लोगों को द्राणसिटी में पैसा लगाने के लिए लुभाया एवं उकसाया क्योंकि द्रोणसिटी का प्रचार युवराज सिंह कर रहे थे जनता ने द्रोण सिटी के नाम कम्पनी द्वारा किए जा रहे वादों को सच माना और अपने गाढ़े खून पसीने की कमाई द्रोणसिटी में लगा दी। कम्पनी के Directors व प्रोमोटरों की नीयत शुरू से खराब थी। वो ना द्रोणसिटी बनाना चाहते थे ना ही इसके लिए उनके द्वारा Brochures में दिखाई गई जमीन थी और न ही उनके पास Government Permissions थी। सारा प्रोजेक्ट हवा में था लेकिन क्योंकि इस प्रोजेक्ट के साथ युवराज सिंह का नाम जुड़ा था लोगों ने भरोसा किया और इसी बात का फायदा स्टस् कम्पनी के निदेशकों एवं Promoters ने उठाया। उन्होनें युवराज सिंह के प्रचार का सहारा लेकर करोड़ो रूपये इकट्ठे किए और हजम कर गए। इस सारे कारनामें को अंजाम खुले आम दिया गया। जनता को खुलेआम लूटा गया। लेकिन सरकार खमोश है। स्टस् के कम्पनी के निदेशक व प्रमोटरस् लोगों के साथ इतनी बडी धेखाध्ड़ी करके एशो-आराम की जिन्दगी जी रहे हैं। उनके खिलापफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है। स्टस् कम्पनी के निदेशक व प्रमोटरस् जनता से लूटे गए पैसें का इस्तमाल कानून के पंजे से अपने आप को बचाने के लिए कर रहे हैं।
सरकारी अपफसरान् व Law Enforcing Agencies जिनके ऊपर इन धोखेबाजों को सलाखों के पीछे-पहुचाने की जिम्मेदारी है वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे क्यों? ये एक बड़ा सवाल है। क्यों जाॅच Agencies इन लोगों के खिलापफ जाॅच में दिलाई बरत रही है। क्यों इन लागों के Bank Accounts एवं दूसरी Properties Seize नहीं की जाती जिससे वो कानून से बचने के लिए Benami Transfer न कर दें। इस सारे मामले में युवराज सिंह का क्या रोल है इसकी भी गहराई से जाॅच होनी चाहिए। जो लोग युवराज सिंह पर विश्वास करके स्टस् के Directors एवं Promoters की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, BNT की टीम उनके साथ है। BNT की टीम उन सभी सरकारी अफसरान् व जाॅच Agencies को नींद से जगाने का काम करेगी जो उन लागों की धर-पकड़ करने में कोताही बरत रहे हैं जिन्होने लोगों को ठगा है और उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई को हजम कर गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *