BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

    Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज़
     
  1. इजराइल में केरल के 7,000 लोग, विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र
  2. लोक सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी
  3. यूपी के 100 प्रतिशत गांवों को ओडीएफ होने पर पीएम ने सराहा
  4. प्रभास-स्टारर ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ की टक्कर शाहरुख की ‘डंकी’ से, 22 दिसंबर को होगी रिलीज
  5. भारत के साथ रचनात्मक व गंभीर जुड़ाव जारी रखना बेहद महत्वपूर्ण: ट्रूडो
  6. बलात्कार पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह, चार दिनों के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
  7. सरकार ने अरुणाचल और नगालैंड के कुछ हिस्सों में अफ्सपा को 1 अक्टूबर से 6 महीने के लिए बढ़ाया
  8. खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
  9. यूक्रेनी नाजी इकाई के लड़ाके को ‘हीरो’ कहने वाले कनाडाई संसद के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
  10. ‘कैंपस बीट्स’ पर शांतनु माहेश्वरी ने कहा, ‘डांस के प्रति मेरे जुनून और प्यार ने मुझे आगे बढ़ाया
  11. यूपी के निजी क्लिनिक में एसी चालू छोड़ने से ठंड से दो नवजात की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार
  12. एक्स पर मासिक शुल्‍क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
  13. कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश
  14. 24 घंटे में साइबर ठगों ने उड़ाए 82 लाख रुपये
  15. ओरेकल व माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को क्लाउड पर मदद करने को संबंधों का किया विस्तार
 
 

मंहगाई का मायाजाल

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 फ़रवरी 2020, 12:29 PM IST
मंहगाई का मायाजाल
Read Time:5 Minute, 26 Second

अपराधी कौन?

राजनैतिक पार्टीयों के लिए यह है एक चूनावी मूद्दा

हर तरफ त्राही त्राही मची हुई है। मंहगाई बेलगाम है, जनता परेशान है, सरकार नाकाम है और मंहगाई है कि रूकने का नाम नहीं ले रही। बड़ा सवाल यह है कि मंहगाई का दानव अचानक मुँह खोल के कैसे खड़ा हो गया? इसके लिए जिम्मेदार कौन है-सरकार की नीतियाँ, भ्रष्टाचार, जमाखोरी या सही समय पर सही कदम न उठाना। कारण चाहे जो कोई भी हो, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज इस बढती मंहगाई के सामने सरकार असहाय है। इस सच्चाई को प्रधनमंत्री एवं वित्तमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है। अगर सरकार चलाने वाले ही अपने हाथ खडे़ कर देगें तो आम आदमी का क्या होगा। अगर ये सरकार की चैतरफा विफलता नहीं तो क्या है? बीएनटी की टीम ने इसके कारणों की गहराई से जाॅच करने की कोशिश की जिसके चलते मंहगाई बेकाबू हुई तो उसमे सबसे पहला कारण सरकार की गलत नीतियां है। विभिन्न राजनैतिक पार्टिया जिन्होने समय समय पर सत्ता की बागडोर सम्भाली उन्होनें अपनी राजनैतिक रोटियां सेकी व ऐसे बीज बोये जिससे ये समस्या नासूर बन गई। उन्होने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए सबसीडी दीं जो सरकारी खजानों पर बहूत बड़ा बोझ थी लेकिन उन्होने देश का हित न देखकर सत्ता सुख भोगा। चाहे वो काग्रेस हो, जनता पार्टी हो, एनडीए हो या यूपीए हो। सभी का एक ही लक्ष्य था साम-दाम-दण्ड-भेद से सत्ता हासिल करना व यह सुनिश्चित करना की वो ज्यादा से ज्यादा समय तक सत्ता का उपभोग कैसे कर सकते हैं? क्योंकि यदि समय रहते इस ओर ध्यान दिया गया होता तो ये समस्या इतना भीषण रूप धरण न करती। आज सभी पार्टीयां सरकार को मंहगाई बेकाबू होने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहीं हैं लेकिन मंहगाई कैसे रोकी जाए, इसके क्या कारगर उपाय हो सकते है। इसका कोई जबाव किसी भी पार्टी के पास नहीं है। वो जो भी कह रहीं हैं राजनैतिक पार्टीयां जो भी कर रही है अपने राजनैतिक पफायदे के लिए कर रहीं हैं वो इस समस्या का समाधन नहीं करना चाहती, वो उसे एक चूनावी मूद्दे की तरह देख रहें है जिससे वो सत्ताधरी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर सके। इस समस्या को वो राजनैतिक माइलेज उठाने के लिए इस्तेमाल कर रहें हैं। इस मूद्दे का इस्तेमाल विपक्षी पार्टीयां सत्ताधरी पार्टी को नीचा दिखाने के लिए हथियार के रूप में उपयोग कर रहीं है। लेकिन वो विपक्षी पार्टीयां ये भूल जाती हैं कि यही हथियार आम आदमी की गर्दन पर भी चल रहा है, आम आदमी बेबस है और ये विपक्षी पार्टीयां इस मूद्दे का ज्यादा से ज्यादा राजनैतिक फायदा कैसे उठाया जाये इसमें तल्लीन है। इसी चीज का फायदा उठाकर पैसे वाले असरदार लोगों ने सरकार पर दबाव डलवाकर आम जनता को सस्ती चीज उपलब्ध कराने के नाम पर रिटेल सेक्टर पर कब्जा जमा लिया है। उनके द्वारा की जा रही Essential Commodities की बडे पैमाने पर खरीद व उसकी स्टोरेज Legalized जमाखोरी नहीं तो और क्या है? सरकार ने हाल ही में जमाखोरी के विरूध जो छापे मारे उस में कुछ छुटभईये व्यापारियों के गोदामों पर रेड की गई उनके खिलापफ मुकदमें बनाये गये। लेकिन जो असरदार रसूकदार लोग थे, जिन्होने अरबों के माल की जमाखोरी की और बाजार में Artificial Scarcity पैदा कर Essential Commodities के दाम बढाये उनको बेनकाब करने की सरकार में हिम्मत नहीं थी और कोई भी पार्टी ने इस मूद्दे को नहीं उठाया क्योंकि ये वही लोग हैं जो इन राजनैतिक पार्टीयों को चन्दा देते है और दूसरी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराते है। इन लोगों की बैठ न केवल सरकार में है बल्कि विपक्षी पार्टीयों में भी इनकी जडें गहरी हैं। इस समस्या का हल हमारी नजर में रेड मारना नहीं है। अगर जमाखोरी को रोकना है और मंहगाई को काबू करना है तो ऐसे तंत्रा को स्थापित करना होगा जिससे इसका स्थायी हल हो सके।

0 0
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleppy
Sleppy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *