BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

    Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज़
     
  1. इजराइल में केरल के 7,000 लोग, विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र
  2. लोक सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी
  3. यूपी के 100 प्रतिशत गांवों को ओडीएफ होने पर पीएम ने सराहा
  4. प्रभास-स्टारर ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ की टक्कर शाहरुख की ‘डंकी’ से, 22 दिसंबर को होगी रिलीज
  5. भारत के साथ रचनात्मक व गंभीर जुड़ाव जारी रखना बेहद महत्वपूर्ण: ट्रूडो
  6. बलात्कार पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह, चार दिनों के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
  7. सरकार ने अरुणाचल और नगालैंड के कुछ हिस्सों में अफ्सपा को 1 अक्टूबर से 6 महीने के लिए बढ़ाया
  8. खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
  9. यूक्रेनी नाजी इकाई के लड़ाके को ‘हीरो’ कहने वाले कनाडाई संसद के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
  10. ‘कैंपस बीट्स’ पर शांतनु माहेश्वरी ने कहा, ‘डांस के प्रति मेरे जुनून और प्यार ने मुझे आगे बढ़ाया
  11. यूपी के निजी क्लिनिक में एसी चालू छोड़ने से ठंड से दो नवजात की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार
  12. एक्स पर मासिक शुल्‍क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
  13. कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश
  14. 24 घंटे में साइबर ठगों ने उड़ाए 82 लाख रुपये
  15. ओरेकल व माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को क्लाउड पर मदद करने को संबंधों का किया विस्तार
 
 

Custom अधिकारियों की मिली भगत

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 10 फ़रवरी 2020, 11:51 AM IST
Custom अधिकारियों की मिली भगत
Read Time:5 Minute, 46 Second

Importers खुले आम लगा रहे हैं Custom Duty का चूना|

Powers एवं Discretion का जानबूझ कर गलत इस्तेमाल

आज हर तरपफ इस बाात का शोर सुनाई देता है कि चाईना गुडस् का मार्किट में Flood आ गया है। चाईना की चीजें सस्ती हैं चाहे वो नावल्टीज हो, स्टेशनरी हो, इलेक्ट्रानिक्स हो या और कुछ हो। लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि चाईना इतनी सस्ती चीजें कैसे बनाता है और हम नहीं बना पाते। क्या चाईना की चीजें वास्तव में सस्ती हैं। हमारी टीम ने इसका गहराई से अध्यन किया और पाया की चाईना की गुडस् उतनी सस्ती नहीं है जितनी सस्ती वो इण्डियन मार्किट में मिल रही हैं क्योकि जिस रेट पर वो गुडस् चाईना में मिल रहीं हैं उस पर यदि True Value पर Custom Duty लगे तो वो गुडस् इतनी सस्ती नहीं रह सकती जितनी सस्ती वो दिखती है। हमारी टीम ने इसकी गहराई से जाँच की और पाया कि custom अध्किारियों की मिलीभगत से सारा गोलमाल चल रहा है। Importers खुले आम under invoice कर के माल मंगा रहे है और custom अध्किारियों के साथ मिल कर custom duty evade कर रहें है। Custom अधिकारी अपनी Pwers व Discretion का गलत इस्तेमाल कर रहें हैं और इस तरह चल रहा है यह गोरखध्न्ध। इसमें Customअध्किारी खूब माल बना रहें हैं और जो Importers उनकी जेबें गरम नहीं करता उससे पैसे म्गजवतज करने के सभी हथकन्डे अपनाते है। उनका माल Seize कर लेते है। उन पर भारी पेन्लटी और टैक्स डाल देते है। उन पर केस बनाने की धमकी देते हैं। और अगर इस सबसे importer डर कर उन के सामने दण्डवत हो जाता है, उनकी जेबें गरम कर देता है और भविष्य में उनका ख्याल रखने का भरोसा देता है तो वे मामला रपफा दपफा कर देते हैं। वरना उस importer को जिन्दगी भर के ऐसे केस में उलझा देते है जिससे निकल पाना आसान नहीं होता। ये दूसरे importers के लिए भी एक सबक होता है। ये nexus इतना गहरा और Deep Rooted है कि इसमें हिस्सा शीर्ष अधिकारियों तक पहुँचता है। वरना जरा सोचिए कि इतना बड़ा घोटाला रोज हो रहा है और वो भी सरे आम लेकिन सभी चुप है क्यो? क्योंकि इसमें उच्च अध्किारी तक शामिल है। लेकिन custom अध्किारियों कि मिलीभगत से न केवल सरकारी खजाने को custom duty का चूना लग रहा है वरन ये हमारी domestic industry के लिए भी अभिशाप है। घरेलू छोटे व मझोले उद्योगो का बन्टा धर हो गया है। Custom विभाग का इतना बड़ा तन्त्रा है वो import होने वाले सामान की true value क्यों नही जान पाता क्योंकि वो जानना नही चाहता। सम्बन्ध्ति अध्किारी उन लोगों को फायदा पहुँचाने में लगे रहते है जिनसे उनकी साठ-गाठ है उन्हे देश और Economy से कोई वास्ता नही है। अगर ये देश के साथ गद्दारी नही है तो और क्या है? आप जिस थाली में खा रहें है उसी में छेद कर रहें है, शायद लोगों का जमीर मर गया है। यह हमारी system की बुनीयादी कमी है। ऐसा क्यों है कि जब हम custom department की बात करते है तो हमारे जहन में जो एक तस्वीर उभरती है। वो एक Curropt department की है। custom अधिकारी सपफेद पोश बन कर भी देश को चुना लगा रहें है। Custom Act में सभी चीजों पर समान custom duty नहीं है। सरकार ने विभिन्न वस्तुओं को different heads में classify किया हुआ है। किसी head में कम custom duty है और किसी head में ज्यादा। ये भ्रष्ट custom अधिकारी अपनी Powers व Discretion का बेजा इस्तेमाल कर importers के साथ मिल कर गुडस् को गलत classify कर देते हैं। जिससे importer पर कम duty लगे। इस तरह importer के करोड़ो के वारे न्यारे हो जाते है और वो इन भ्रष्ट अध्किारियों की जेबें भी गरम करता है। जिससे न केवल सरकारी खजानें को चूना लगता है बल्कि घरेलू उद्योग भी उस विदेशी माल के आगे टिक नही पाते जो हेरा फेरी कर कम custom duty दे कर import किया गया है। इसके विपरीत यदि कोई importer true value declare कर के सही माल import करता है तो भी उसकी मजबूरी होती है। उनसे सांठ-गांठ करने की वरना ये भ्रष्ठ कस्टम अधिकारी उसे harass करते हैं। उसकी गुडस् को गलत classify कर उस पर ज्यादा import duty ठोकते है। और उसकी पफाईल पर इतने objection लगा देते है कि वो custom अधिकारियों के चक्कर लगाता रह जाता है। ऊपर से उस पर demurrage अलग से पड़ता है। इन सब से बचने के लिए importers ने इस बात को accept कर लिया है कि अगर परेशानी से बचना है तो custom अधिकारियों को खुश रखना ही होगा। इसमें एक अहम कड़ी का रोल निभाते हैं CHA (Custom House Clearing Agent) इस मिलीभगत में विभिन्न बाजारों की व्यापारिक एशोेसिएशनस् भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

0 0
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleppy
Sleppy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *