BNT Logo | Breaking News Today Logo

Latest Hindi News

    Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज़
     
  1. इजराइल में केरल के 7,000 लोग, विजयन ने जयशंकर को लिखा पत्र
  2. लोक सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी
  3. यूपी के 100 प्रतिशत गांवों को ओडीएफ होने पर पीएम ने सराहा
  4. प्रभास-स्टारर ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ की टक्कर शाहरुख की ‘डंकी’ से, 22 दिसंबर को होगी रिलीज
  5. भारत के साथ रचनात्मक व गंभीर जुड़ाव जारी रखना बेहद महत्वपूर्ण: ट्रूडो
  6. बलात्कार पीड़िता ने कर लिया आत्मदाह, चार दिनों के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
  7. सरकार ने अरुणाचल और नगालैंड के कुछ हिस्सों में अफ्सपा को 1 अक्टूबर से 6 महीने के लिए बढ़ाया
  8. खालिस्तानी आतंकवादियों, समूहों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
  9. यूक्रेनी नाजी इकाई के लड़ाके को ‘हीरो’ कहने वाले कनाडाई संसद के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
  10. ‘कैंपस बीट्स’ पर शांतनु माहेश्वरी ने कहा, ‘डांस के प्रति मेरे जुनून और प्यार ने मुझे आगे बढ़ाया
  11. यूपी के निजी क्लिनिक में एसी चालू छोड़ने से ठंड से दो नवजात की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार
  12. एक्स पर मासिक शुल्‍क की खबरों के बाद डोरसी के ब्लूस्काई पर यूजर बढ़े
  13. कर्नाटक बीजेपी टिकट घोटाला: पूछताछ के दौरान महिला हिंदू कार्यकर्ता बेहोश
  14. 24 घंटे में साइबर ठगों ने उड़ाए 82 लाख रुपये
  15. ओरेकल व माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को क्लाउड पर मदद करने को संबंधों का किया विस्तार
 
 

रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को एक विकेट से हराया

bntonline.in Feedback
अपडेटेड 28 अक्टूबर 2023, 10:44 AM IST
रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को एक विकेट से हराया
Read Time:5 Minute, 19 Second

चेन्नई 27 अक्टूबर (बीएनटी न्यूज़)। चाइनामैन तबरेज शम्‍सी की शानदार गेंदबाजी (10 ओवर, 60 रन, चार विकेट) के बाद एडन मारक्रम के 91 रनों की जबरदस्‍त अर्धशतकीय पारी (93 गेंद, सात चौके, तीन छक्‍के) के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुष विश्‍वकप के मुकाबले में यहां पाकिस्‍तान को एक विकेट से हरा दिया।

सांसें रोक देने वाले मुकाबले में केशव महाराज और तबरेज शम्‍सी ने आखिरी विकेट के लिए 11 नाबाद रन जोड़कर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। केशव महाराज 21 गेंद पर सात रन और शम्‍सी छह गेंद पर चार रन बनाकर नाबाद रहे। महाराज ने मोहम्‍मद नवाज की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कप्‍तान बाबर आजम और सउद शकील के अर्धशतकों की मदद से 270 रनों का चुनौतीपूर्ण स्‍कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। इसके साथ ही वह प्‍वाइंट्स टेबल में पहले स्‍थान पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्‍तान अपने छह में से चार मैच हार चुका है।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और 34 रन पर ओपनर क्विंटन डी कॉक शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि सेकेंड डाउन बल्‍लेबाजी करने आए मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा। वह 41वें ओवर की पहली गेंद पर जब सातवें विकेट के रूप में आउट हुए उस समय टीम का स्‍कोर 250 रन हो चुका था और जीत के लिए महज 21 रनों की जरूरत थी। वह लेगब्रेक गेंदबाज उसामा मीर को उठाकर मारने के चक्‍कर में कप्‍तान बाबर आजम को कैच थमा बैठे। उनके अलावा कोई और बल्‍लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका।

अगले ओवर में इसी स्‍कोर में गेराल्‍ड कोएट्जी को अफरीदी ने मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच कराकर चलता किया। हारिस रऊफ ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। उस समय टीम का स्‍कोर 260 रन था।

पाकिस्‍तान की ओर से अफरीदी ने तीन बल्‍लेबाजों को आउट किया। मोहम्‍मद वसीन, उसामा मीर और रऊफ के खाते में दो-दो विकेट आए।

इससे पहले, पाकिस्तान ने पिछले मैचों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.4 ओवर में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। हालांकि, उसकी शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर 38 रन तक पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने 50 और सउद शकील ने 52 रन बनाए।

एक समय पर बाबर और इफ़्तिख़ार का विकेट गंवाने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान की टीम 240 का आंकड़ा भी शायद पार न कर सके लेकिन शादाब और सऊद ने पहले कमाल की पारी खेली और फिर नवाज ने भी एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद कर रही है। साथ ही कुछ गेंदों पर दोहरा उछाल भी देखने को मिला है।

अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद रिजवान ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 21, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद नवाज ने 24 रन बनाए। शादाब और नवाज ने दो-दो छक्के लगाए।

पाकिस्तान एक समय 5 विकेट पर 225 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसी स्कोर पर शादाब के आउट होने के बाद उसने अपने बचे 5 विकेट 45 रन जोड़कर गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से चाईनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर 4 विकेट और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी को 42 रन पर दो विकेट मिले।

–बीएनटी न्यूज़

एकेजे

0 0
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleppy
Sleppy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
ये भी पढ़े

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *